बक्सर.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों की पहचान के लिए चल रहे सर्वे की अंतिम तारीख अब 30 अप्रैल कर दी गई है. पहले यह सर्वे 31 मार्च तक पूरा किया जाना था. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने केंद्र सरकार के पत्र का हवाला देते हुए सभी उप विकास आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं.उन्होंने कहा कि अब 30 अप्रैल तक पात्र परिवारों की पहचान की जा सकेंगी. सरकार की इस घोषणा से ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल है. पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और अन्य कर्मियों के माध्यम से सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है. समय कम होने के कारण बहुत सारे योग लोग वंचित रह गए थे. समय कम होने के कारण रोज अफरा-तफरी का माहौल रहता था. अब एक माह की मोहलत मिलने से सभी का सर्वे हो सकेगा.ग्रामीण बोले- जॉब कार्ड के लिए भलगती है भीड़, इसलिए कई लोग छूटे
ग्रामीण अभिषेक मिश्रा , सुधीर चौधरी ने बताया कि मनरेगा कार्यालय में जॉब कार्ड बनवाने के लिए रोज भीड़ लगती थी. इसी कारण कई लोग सर्वे से वंचित रह गए थे. अब तारीख बढ़ने से अधिक से अधिक लोगों का सर्वे हो सकेगा. यह सरकार की अच्छी पहल है.लाभुक ज्योति देवी ने कहा कि कई दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रही थी, लेकिन सर्वे नहीं हो पा रहा था.अब सरकार ने एक माह का समय और दे दिया है.उम्मीद है कि अब उनका भी सर्वे हो जाएगा.वह बहुत खुश हैं.कम था, जिससे परेशानी हो रही थी.अब 30 अप्रैल तक समय बढ़ने से पंचायत के सभी लोगों का सर्वे आसानी से हो सकेगा.इससे अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिट्टी के मकान में रहने वाले परिवारों का चयन कर सूची बनाई जाती है.इसके बाद तीन किस्तों में 1 लाख 2 हजार रुपए दिए जाते हैं.मजदूरी की राशि मनरेगा से दी जाती है.शौचालय का निर्माण स्वच्छता अभियान के तहत होता है.साथ ही सस्ती दर पर बिजली भी उपलब्ध कराई जाती है.मकान में शौचालय, पेयजल और बिजली की सुविधा सुनिश्चित की जाती है. पहले समय कम था, जिससे परेशानी हो रही थी. अब 30 अप्रैल तक समय बढ़ने से पंचायत के सभी लोगों का सर्वे आसानी से हो सकेगा.इससे अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

