डुमरांव. शनिवार को डुमरांव के कोपवां गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. शिव कुमार सिंह, सुप्रसिद्ध पहलवान स्व रामदरश सिंह एवं स्व सच्चितानंद सिंह पहलवान की पुण्यस्मृति में अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में महिला-पुरुष दंगल का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रमेश सिंह निदेशक संत जॉन स्कूल, राहुल कुमार सिंह, सोनू सिंह, कृष्णा सिंह, भुवन सिंह, राम कुमार सिंह, रंजीत सिंह राणा, सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, शिवांग विजय सिंह जनसुराज, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान रामदरस सिंह पहलवान व्यायामशाला में महिला-पुरुष पहलवानों ने अपनी-अपनी कुश्ती में दांव-पेच दिखाया, जहां महिला पहलवानों का दबदबा कायम रहा. वहीं हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक हौसला अफजाई करते हुए तालियों से पहलवानों का स्वागत करते रहे. अखाड़े में रेफरी की भूमिका में प्रिंस कुमार सिंह व सुनील कुमार रहे. इस फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पुरुष वर्ग में विजेता धर्मेंद्र चौहान हनुमान अखाड़ा देल्ही व उपविजेता मृत्युंजय यादव मुगलसराय रहे, जहां विजेता को 21000 व उपविजेता को 11000, वहीं महिला वर्ग में विजेता नेहा गुप्ता पटना व उपविजेता निर्जला कुमारी बेगूसराय रहीं. इसमें विजेता को 15000 व उपविजेता को 7000 हजार रुपये इनाम दिया गया. इस दंगल कार्यक्रम में आयोजक टीम में सचिव अरुण सिंह पहलवान, सनमुन सिंह, सह-संचालक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह और स्वागतकर्ता रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र सिंह (अधिवक्ता), अखिलेश सिंह, मुटुर सिंह, घुरान सिंह, धीरेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, करिया सिंह, भुअर पासवान, बाली सिंह, छोटे सिंह, राधे श्याम सिंह, लव कुमार सिंह, निवेदक इंदल सिंह मुखिया, दिनेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, मनोज ठाकुर, पिंटू सिंह, आलोक सिंह, संजय सिंह पहलवान एवं समस्त ग्रामीण जनता शामिल रही. मौके पर राजीव रंजन सिंह, सीताराम सिंह, प्रो ब्रदर डुमरी, मुन्ना सिंह, मुमताज अंसारी, दीनू सिंह, दिनेश सिंह, सोनू राय सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

