ब्रह्मपुर. बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरुहां गांव में शनिवार की अहले सुबह करेंट की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव के एक किसान फसल को पशुओं और जंगली जानवरों से बचाने के लिए नंगे तार से खेत की घेराबंदी कर उसमें करेंट दौड़ा रखा था. बरूहां निवासी मनोज यादव का पुत्र आठ वर्षीय अंकुश कुमार सुबह में शौच के लिए गया, तभी वह तार की चपेट में आ गया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची बगेन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. इस घटना की खबर गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक के पिता मनोज यादव ने बताया कि बरूहां निवासी भालू यादव के पुत्र भुटेल यादव ने मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए बांस के खंभे के सहारे नंगे तार से अपने खेत को घेर रखा था, जिसमें शाम होते ही करेंट प्रवाहित कर देता था. इधर, अहले सुबह बच्चा जब शौच के लिए गया, तो तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गया. यह देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. हालांकि कुछ लोग उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे. मृतक के परिवार में एक छोटी बच्ची समेत अन्य परिजन हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

