बक्सर
. नगर में मुंडन को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी थी. नगर का हर सड़क मुंडन संस्कार में शामिल होने वाले लोगों से भरा रहा. मुंडन संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के कारण नगर का विस्तृत क्षेत्र में फैला रामरेखाघाट काफी छोटा पड़ गया था. जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला कायम हाे गया था. जहां सुबह में ही प्रत्याशित भीड़ घाट पर जुट गई थी. जिससे घाट पर पूरी तरह से अव्यवस्था कायम हो गई थी. वहीं मुंडन संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरा किया गया. इस दौरान रामरेखाघाट मंत्रो से गंजायमान रहा. हालांकि पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने व किसी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर रामरेखाघाट जाने वाले मार्ग पर बेरियर लगा दिया था. जिससे कि कोई भी छोटा वाहन भी रामरेखाघाट रोड में प्रवेश नहीं कर सके. वहीं मुंडन के लिए पहुंचने वाले लोगों को घाट पर नाव व अन्य पूजा अर्चन करने को लेकर इंतजार करना पड़ा. जबकि पूजा अर्चन एवं मुंडन कराने वाले लोगों का आने जाने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. रामरेखाघाट रोड में जाम लग गया था. जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. वहीं घाट पर पूजा अर्चन के लिए जगह नहीं मिल रहा था. जिन्हे पांडा एवं नाई के साथ ही गंगा मइया की दूसरी छोर का पूजा अर्चन करने के लिए नौका का भी इंतजार करते रहे. वहीं नाविकों द्धारा श्रद्धालुओं से निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक रूपयों को वसूली की गयी. रामरेखा घाट पर जुटी भीड़ के बीच अचानक होने लगी मारपीट : बक्सर रामरेखा घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु मुंडन संस्कार को लेकर पहुंचे. मुंडन संस्कार को लेकर लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे. जिनके आने-जाने का क्रम लगातार जारी रहा. इस बीच रामरेखा घाट पर पैर रखने के लिए जगह नहीं बची थी. इस अप्रत्याशित भीड़ के बीच अचानक दो पक्षों में जमकर मारपीट अचानक शुरू हो गई. जिससे आसपास में भगदड़ की स्थिति कायम हो गयी. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफ़रा तफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ लोग पहुंच कर बीच बचाव करने लगे. काफी मशक्कत के बाद कुछ देर के बाद मामला को शांत कराया जा सका. घाट पर मौजूद पंडा समाज द्वारा भी बीच बचाव किया गया. पंडा समाज के लोगों ने बताया कि अचानक कुछ लोग आपस में लड़ने लगे. जिससे भगदड की स्थिति मच गई. मारपीट करने वाले सिमरी थाना के राजापुर निवासी बताए जा रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है