बक्सर. राहुल गांधी व सोनिया गांधी के विरुद्ध में केंद्र सरकार द्वारा इडी के माध्यम से किए जा रहे कार्रवाई को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला. शहर के सिंडिकेट से निकाले गए आक्रोश मार्च का नेतृत्व कामेश्वर पांडे ने की. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार से पिछले 11 वर्षों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कार्रवाई कर रही है. यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है. भारत की जनता सब देख रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस गलत कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. आक्रोश मार्च में पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, कांग्रेस नेता प्रदेश प्रतिनिधि डॉ सत्येंद्र ओझा, जयराम राम, त्रिलोकी मिश्रा, प्रदेश प्रतिनिधि विनय सिंह, निर्मला देवी, राम प्रसन्न द्विवेदी, वीरेंद्र राम, महिमा उपाध्याय, त्रियोगी मिश्रा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, रूनी देवी, कुमकुम देवी शामिल थे. बदले की भावाना से ग्रसित होकर केंद्र सरकार राहुल और सोनिया पर कर रही कार्रवाई : टीएन चौबे बक्सर. बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल करना पूर्वाग्रसित एवं बदले की भावना है. इडी एवं सीबीआइ भाजपा का पोशुआ तोता है. सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गयी है. इससे कांग्रेस डर कर चुप बैठने वाली नहीं है. किसी भी परिस्थिति में देश की जनता सोनियां-राहुल गांधी के खिलाफ साजिश करने वालों को देश की जनता जवाब देने के लिए तैयार हैं. यह बदले की राजनीति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

