बक्सर.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीराम निवासी दीपक कुमार द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें सोहनीपट्टी निवासी संजय कुमार पांडेय व उनकी पत्नी कुसुम पांडेय को आरोपित किया गया है. पीड़ित का आरोप है कि जमीन खरीदने के लिए उनके द्वारा आरोपियों को 54 लाख रुपये दिए गए थे. लेकिन बाद वे जमीन की रजिस्ट्री से मुकर गए और उनके द्वारा दी गई रकम लौटाने को राजी हुए. इस बीच आरोपियों द्वारा बंधन बैंक का बाउंस चेक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

