बक्सर
. पेशे से ड्राइवर 24 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में खुद को गोली मार लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार की दोपहर औद्योगिक क्षेत्र थाना के सारिमपुर में घटी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की तहकीकात की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. घटना स्थल से एक देसी पिस्टल, चार कारतूस व दो खोखा भी बरामद किए गए हैं. मृतक मो दानिश खां सारिमपुर निवासी कलाम खां का पुत्र था. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम द्रष्ट्या यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है, ताकि असलियत स्पष्ट हो सके. उन्होंने बताया कि मौके से बरामद पिस्टल व कारतूस उसके पास कहां से आया, इसको लेकर भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक का शव उसके पट्टिदार शमद खां के नव निर्मित मकान के प्रथम तल से बरामद किया गया. अभी तक के पड़ताल में पता चला है कि यूपी के गाजिपुर क्षेत्र स्थित अपने एक रिश्तेदारी की लड़की से वह तकरीबन दो साल से प्यार कर रहा था और रिलेशनशीप में था. लेकिन कथित प्रेमिका के परिजनों ने कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे लड़के से कर दी थी. इसी को लेकर वह तनाव में रह रहा था. घटना के समय वह मोबाइल से बात करते हुए छत पर चला गया और उसी क्रम में खुद को गोली मार लिया. गोली की आवाज सुन लोग छत पर गये तो वहां का नजारा देख पुलिस को सूचना दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

