18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रास्ते की जमीन से सीओ ने हटाया अतिक्रमण

प्रखंड के सिकठी पंचायत के बिरना एवं दुल्फा पंचायत के इटढिया मौजा के आनाबाद सर्वसाधारण रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का घर बनाने वालों का घर तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया.

राजपुर. प्रखंड के सिकठी पंचायत के बिरना एवं दुल्फा पंचायत के इटढिया मौजा के आनाबाद सर्वसाधारण रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का घर बनाने वालों का घर तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकठी पंचायत के बिरना मौजा अंतर्गत खाता संख्या 173 खेसरा 723 रकबा 2 एकड़ 56 डिसमिल आनाबाद सर्वसाधारण रास्ते की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों द्वारा रास्ता से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया था. जिस पर की गई कानूनी प्रक्रिया के बाद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था. फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के तरफ से जारी पत्र के आलोक में इस अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश पारित किया गया था. जिसके आलोक में इसे अतिक्रमण मुक्त किया गया. यहां मजिस्ट्रेट सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण पांडेय के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. वहीं दुल्फा पंचायत के इटढिया मौजा के खाता संख्या 237 खेसरा 724 कुल रकबा 66 डिसमिल जमीन के आनाबाद सर्वसाधारण रास्ते की जमीन पर पक्का मकान बना था इसे भी अतिक्रमण मुक्त किया गया. जहां दंडाधिकारी पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर के साथ पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे. प्रशासन के तरफ से की गई कार्रवाई के दौरान गांव के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. इस हटाए गए अतिक्रमण के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा. सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत अन्य पंचायत में भी नोटिस किया गया है. शीघ्र ही वहां भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel