18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सीएम नीतीश ने दी 325 करोड़ के योजनाओं की सौगात  

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर दौरे पर थे. इस दिन राजपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मौके रक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में 325 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास किया.

CM Nitish Kumar:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर दौरे पर थे. इस दिन राजपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मौके रक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में 325 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 18 स्टॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सीधा संवाद भी स्थापित किया.

जिन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • गोलंबर से ज्योति चौक भाया बस स्टैंड सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम.
  • भोजपुर–सिमरी पथ का 0.00 से 9.30 किमी तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम.
  • बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम.
  • बक्सर–कोईलवर गंगा तटबंध का 0.00 से 51.72 किमी तक सुदृढ़ीकरण, कालीकरण और सुरक्षात्मक काम.
  • भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत कॉलेज की स्थापना का शिलान्यास.
  • इस दिन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है और आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में और बड़े काम किए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरो के लिए यहां क्लिक करें

खेल मैदान का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिन युवाओं के लिए खेल मैदान का उद्घाटन किया. हेलीपैड के निकट स्थित इस मैदान को पूरी तरह तैयार किया गया है. जिला अधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह, एसपी शुभम आर्य, डीडीसी आकाश चौधरी और एसडीएम अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्री ध्यान दें! बढ़ाई गई कटिहार-मुंबई सहित इन तीन जोड़ी ट्रेनों की अवधि

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel