चौसा : गंगा युवा समिति चौसा बक्सर के तत्वावधान में गंगा सफाई महाअभियान के संयोजक गंगा पुत्र भरत पांडेय के नेतृत्व में युवाओं ने 277 वां (सप्ताह) नगर पंचायत चौसा के बाजार घाट पर रविवार को श्रमदान किया. और घाट के रास्ते और किनारे फैली गन्दगी और कचरे की सफाई की गई. युवाओ ने गंगा स्नान करने आए हुए माता बहनों एवं युवा साथियों को भी गंगा स्वच्छ रखने के लिए जागरूक भी किया गया और संकल्प के साथ सभी को मां गंगा के प्रति आस्था बनाए रखने को भी आग्रह भी किया गया. इस अभियान में नीरज चौरसिया , पप्पु चौरसिया, श्री राम चौधरी, राधेश्याम चौधरी, रविश जयसवाल आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

