बक्सर. अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ ड्राफ्ट रोल एसआइआर को लेकर बैठक की गयी. बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. मगर 12 अगस्त तक किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलओ टू के द्वारा कोई भी दावा एवं आपत्ति नहीं प्राप्त की गई है. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि जो भी आपकी संज्ञान में है, उसको आप दावा एवं आपत्ति बीएलओ टू के माध्यम से घोषणा सहित अनुमंडल कार्यालय या प्रखंड कार्यालय में लगे विशेष कैंप में दे सकते हैं. एसडीओ ने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जो भी योग्य मतदाता है उनका हर हाल में आप बीएलओ टू के माध्यम से बीएलओ को आप आवेदन दे सकते हैं.इस मौके पर भाकपा माले प्रतिनिधि जगनारायण शर्मा ने बताया गया कि इटाढी़ प्रखंड के बूथ संख्या 141 बाला देव बूथ पर कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है. उन सभी योग्य मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर हाल में उनका मतदाता सूची में नाम शामिल कर लिया जाएगा . इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण जदयू, भाजपा, आप, भाकपा, माले, राजद, बसपा एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, इटाढ़ी, बक्सर अंचलाधिकारी राजपुर एवं स्वच्छता पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

