15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई, मेन रोड के साथ ही गलियों की कचरे का नहीं हुआ उठाव

नगर में कचरा का निस्तारण काफी प्रभावित हो गया है. नगर परिषद से भारी भरकम सफाई पर खर्च के बावजूद नगरवासियों को कचरे के बीच रहने की मजबूरी बनती जा रही है.

बक्सर. नगर में कचरा का निस्तारण काफी प्रभावित हो गया है. नगर परिषद से भारी भरकम सफाई पर खर्च के बावजूद नगरवासियों को कचरे के बीच रहने की मजबूरी बनती जा रही है. यह प्रभात खबर नहीं बल्कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर पड़े कचरे एवं उसकी ली गई तस्वीर बयां कर रही है. जबकि इस कचरे के निस्तारण को लेकर नगर परिषद से प्रतिमाह करीब 1 करोड़ 16 लाख रूपये खर्च करने पड़ते है. इसके बावजूद नगर परिषद क्षेत्र प्रतिदिन गंदगी से भरता जा रहा है. नगर की सफाई को लेकर भारी भरकम कर्मियों की भी कागजों में तैनाती की गई है. जबकि स्थल पर तस्वीर कुछ और ही है. जो नगर परिषद की सफाई की व्यवस्था को बयां कर रहा है. सोमवार को नगर के मेन रोड के साथ ही नगर के किसी मुहल्ले की साफ-सफाई नहीं की गई है. मेन रोड में जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिससे काफी बदबू निकल रही हैै. सर्वाधिक परेशानी नगर के सत्यदेवगंज के सब्जी बाजार स्थित पुस्तकालय रोड मोड़ के पास है. जो मोड़ के मुहाने पर ही गंदगी के साथ बदबू फैला रहा है. यह जगह नगर परिषद के ठीक दस कदम की दूरी पर है.

कूड़ा का नहीं हुआ है उठाव, प्रतिमाह होता है एक करोड़ से ज्यादा खर्च

नगर के मेन रोड को स्वच्छ रखने वाला नगर परिषद अब मेन रोड को भी स्वच्छ रखने में विफल साबित हो रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो नियमित करीब 500 की संख्या में प्रतिदिन मजदूर नगर की स्वच्छता में लगे हैै. लेकिन नगर में मेन रोड छोड़कर कहीं नहीं दिखते है. जिसके कारण नगर स्वच्छता के मामले में पूर्व की अपेक्षा बजट बढ़ने के बाद भी फिलहाल फिसड्डी साबित हो रहा है. मेन रोड तक सीमित रहने वाली सफाई व्यवस्था सोमवार को भी चरमराई दिखी. दो बजे दिन तक नगर के मुहल्लों को कौन कहे मेन रोड तक से कचरे का उठाव नहीं हुआ था. सड़कों पर कचरा पूरी तरह से फैला रहा. लेकिन इससे विभाग पूरी तरह से अनजान बना रहा. वहीं सफाई के नाम पर नगर परिषद एक करोड़ 16 लाख के करीब प्रतिमाह खर्च कर रहा है. एक वार्ड की सफाई पर लगभग 2 लाख 69 हजार से ज्यादा की राशि प्रतिमाह खर्च किया जा रहा है. फिर भी वार्ड गंदगी से पटा हुआ है.

नगर में जमा हुआ है कचरा

नगर के मेन रोड में महावीर स्थान के पास मुहल्लों की निस्तारित कचरे का उठाव नगर परिषद से नहीं किया गया है. इसके साथ ही नगर के मेन रोड पर जगह-जगह कचरा जमा हुआ हैै. वहीं नगर परिषद के कार्यालय के पास ही सत्यदेवगंज एवं बैंक ऑफ इंडिया के पास कचरा जमा हुआ है. वहीं बगल के मुहल्ले रामबाग में गलियों के मोड पर लोगों के घरों से निस्तारित कचरा का उठाव नहीं हुआ है. जिसके कारण कचरे से काफी खराब बदबू उठ रहा है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य खराब होने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ स्टेशन रोड, समाहरणालय रोड, जेल पईन रोड, बाजार समिति रोड के साथ ही शायद ही नगर का कोई अन्य सड़क है जिसके किनारे कचरे का अंबार नहीं दिखा.

कहते हैं नगर परिषद के अधिकारी

सफाई एजेंसी को चेतावनी दी गई है. सोमवार को सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत प्रभावित रहा. यदि सफाई एजेंसी अपने कार्य में सुधार नहीं करती है तो उसपर राशि की कटौती के साथ ही एग्रीमेंट रद्द करने की कारवाई की जाएगी. रवि कुमार सिंह स्वच्छता अधिकारी नगर परिषद बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel