बक्सर
. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान स्टेशन रोड में चलाया. जिसके तहत सोमवार को जेसीबी के माध्यम से नगर भवन के आसपास लगाये गये अस्थायी दुकानों को हटाया गया. इस दौरान गुमटी बनाकर लगाये गये छोटे-छोटे दुकानों को जेसीबी से टांगकर अन्य जगहों पर हटाया. इस दौरान अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल कायम रहा. वहीं इस दौरान काफी अव्यवस्था कायम रही. नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि दुकानदारों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देशित किया गया था. दुकान नहीं हटने वाले दुकानदारों की दुकानों को हटाया गया है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. वही इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि समय-समय पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलता रहता है. यह कार्रवाई रूटिंन कार्यक्रम के तहत की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

