22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : सीआइएसएफ ने विस्फोट कवच IX में हासिल किया तीसरा स्थान

buxar news : एनएसजी मानेसर में आयोजित नौवें संयुक्त काउंटर आइइडी अभ्यास विस्फोट कवच IX में मिली कामयाबी

चौसा. चौसा थर्मल पॉवर प्लांट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीटीपीपी बक्सर के उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने एनएसजी मानेसर में आयोजित नौवें संयुक्त काउंटर आइइडी अभ्यास विस्फोट कवच IX में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. 16 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर) और सीएपीएफ (बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और सीआइएसएफ) की कुल 23 उत्कृष्ट टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए सीआइएसएफ शीर्ष तीन में स्थान पाने वाला एकमात्र सीएपीएफ बना. यह उसकी बेहतरीन ऑपरेशनल तैयारी और काउंटर आइइडी क्षमता का प्रमाण है. बताया कि सीआइएसएफ टीम में एक डॉग हैंडलर और प्रशासनिक कर्मचारी सहित 20 सदस्य शामिल थे. टीम ने उच्च क्षमता वाले बम निरोधक कौशल, आधुनिक काउंटर आइइडी उपकरणों के उन्नत उपयोग और गहन तकनीकी समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जो देश की संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में बल की भूमिका को दर्शाता है. इस अभ्यास का एक मुख्य आकर्षण विमानन सुरक्षा, विविध आइइडी मॉडल, उपकरण नवाचारों, जिसमें एमपीआरटीसी बहरोड़ के प्रशिक्षकों के सहयोग से तैयार किये गये कस्टमाइज्ड टूल शामिल हैं और घरेलू विस्फोटकों में उभरते रुझानों के व्यापक विश्लेषण पर दल की बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति थी. जूरी और मूल्यांकन अधिकारियों ने टीम की पेशेवर गहराई और वास्तविक दुनिया की परिचालन चुनौतियों के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण की सराहना की. सीआइएसएफ टीम ने आरएसपी ड्रिल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागी टीमों में सर्वोच्च स्कोर हासिल किया. इसके अलावा सीआइएसएफ यूनिट डीएमआरसी के के-9 चेतक ने विस्फोटक पहचान में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशेष प्रशंसा अर्जित की और के-9 मूल्यांकन और आरएसपी ड्रिल दोनों में मूल्यांकनकर्ताओं को प्रभावित किया. यह उपलब्धि भारत के प्रमुख औद्योगिक और महत्वपूर्ण अवसंरचना सुरक्षा बल के रूप में सीआइएसएफ की प्रतिष्ठा को साबित करती है. सीआइएसएफ वर्तमान में 360 से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है, जिनमें हवाई अड्डे, बंदरगाह, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, परमाणु सुविधाएं मेट्रो नेटवर्क और दंतेवाड़ा जैसे मुख्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित इकाइयां शामिल हैं, जहां कर्मी नियमित रूप से आइइडी खतरों का पता लगाते हैं और उन्हें निष्क्रिय करते हैं. यह बल हवाई अड्डों, मेट्रो प्रणालियों और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्तियों के माध्यम से प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करता है, जिसे देश भर में तैनात बीडीडीएसक और के-9 टीमें 24×7 समर्थन प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel