12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बच्चों ने मन मोहा

नगर पंचायत चौसा अंतर्गत अखौरीपुर गोला स्थित द एआरसी स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

चौसा

. नगर पंचायत चौसा अंतर्गत अखौरीपुर गोला स्थित द एआरसी स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

इससे पहले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुधाकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. और कहा कि सफल बच्चों को सृजित करने में शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों की सहभागिता बेहद जरूरी है. विद्यालय में जो बच्चे अनुशासन के साथ शिक्षा अर्जित कर घर जाते है उसको बरकरार रखना अभिभावक का दायित्व बनता है. बच्चों को मंच साझा कराने से उनका मनोबल ऊंचा होता है और उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास है. जब हम अपने कार्य एवं कर्तव्यों के निर्वहन का मूल्यांकन करते हैं. शैक्षणिक कार्य सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने हेतु न बनकर एक स्वस्थ्य विचार को सृजित करने का माध्यम होना चाहिए ताकि, हम समाज में अच्छे व्यक्तित्व को दें. पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि द एआरसी स्कूल के शैक्षणिक व्यवस्था को देखते हुए लग रहा है की अब ग्रामीण क्षेत्र से भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. ये अपने आप में विद्यालय की बड़ी बात है की शिक्षा प्राप्ति में आर्थिक कमजोरी बाधा नहीं बनती है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर धीरज कुमार ने भी विद्यालय के शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सराहना किया. स्कूल प्रबंधक सह प्रिंसिपल सरफ़राज़ खान के द्वारा आगत सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो और उत्कृष्ट भेंट कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गयी. बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये शास्त्रीय नृत्य ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिले के प्रसिद्ध उद्घोषक नवीन कुमार राय के संचालन में स्कुल के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, नेपाली, बंग्ला नृत्य-संगीत के अलावे देशभक्ति गान, क्लासिकल डांस, ग्रुप डांस, सिंगल डांस, स्लो डांस प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ों लोगों को आनंदित कर दिया. इस दौरान विकास राज, तरन्नुम निशा, सुभास कुमार, सुहैल सिद्दीकी, लालबाबू , आशुतोष मिश्रा, दुर्गेश शर्मा, सुजीत चौरसिया, वीरेंद्र उपाध्याय, असामुद्दीन, साक्षी, खुशी, प्रभा किरण, सुनीति, शब्या, सुमन, शबनम खातून सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel