22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : नामांकन के प्रथम दिन नहीं पहुंचे प्रत्याशी, इंतजार करते रह गये अधिकारी

buxar news : जिले की चारों सीटों के लिए नामांकन शुरू, निर्वाची पदाधिकारियों ने जारी की अधिसूचना

बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण में होने वाले जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई.

इसी के साथ नामांकन दाखिल करने की की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. लेकिन पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के खाता नहीं खुले. कार्यालय में अवकाश के कारण शनिवार एवं रविवार को नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे. ऐसे में अब आगामी सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल होंगें, जबकि नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है. मतदान 06 नवंबर तथा मतगणना 14 नवंबर को की जायेगी. डीएम ने बताया कि जिले के चार विधानसभा सीट हैं, जिसमें 199 ब्रह्मपुर, 200 बक्सर, 201 डुमरांव एवं 202 राजपुर (एससी) शामिल हैं. ब्रह्मपुर के निर्वाची पदाधिकारी-सह-डुमरांव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) टेश लाल सिंह, डुमरांव के निर्वाची पदाधिकारी-सह-डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, बक्सर के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं राजपुर (एससी) के निर्वाची पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता शशि भूषण द्वारा निर्धारित समय पर अधिसूचना जारी की गयी.

दो विधानसभा सीटों के लिए कटी हैं 13 एनआर

बक्सर अनुमंडल अंतर्गत बक्सर व राजपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को कुल 13 लोगों द्वारा नाजीर रसीद, यानि एनआर कटाए गए हैं. जिनमें बक्सर के लिए 09 एवं राजपुर के लिए 04 एनआर हैं. जाहिर है कि एनआर कटाने के बाद ही नामांकन प्रपत्र मुहैया कराया जाता है. बक्सर सीट के लिए जिन लोगों ने एनआर कटाकर नामांकन पत्र खरीदा है उनमें चौसा गोला स्थित न्यायीयपुर के राम प्रवेश सिंह, बक्सर नई बाजार के ओम जी चादव, चौसा प्रखंड के सोनपा निवासी धर्मराज सिंह, कोरान सराय निवासी व इस सीट के निवर्तमान विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, सोहनीपट्टी के ताफीर हुसैन, राजपुर प्रखंड के बन्नी के मनोज कुमार, बड़का ढकाईच के भरत प्रधान, करहंसी के सुधाकर मिश्र व कमरपुर के विनोद कुमार सिंह शामिल हैं.

राजपुर सीट के लिए चार ने खरीदा नामांकन पत्र

राजपुर विधानसभा सीट के लिए कुल चार लोगों ने एनआर कटाकर नामांकन फार्म खरीद लिया है. पहले दिन जिन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है उनमें चौसा प्रखंड के सोनपा निवासी व राजपुर के निवर्तमान विधायक विश्वनाथ राम, तारनपुर के बालेश्वर राम, चौसा प्रखंड के रामपुर के लालजी राम व नई बाजार बक्सर के अनिल कुमार राम का नाम शामिल है. जाहिर है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 10 हजार तथा एससी-एसटी के लिए 5 हजार का एनआर कटाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel