बक्सर
. बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया से अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा विभिन्न धर्म-संप्रदाय के पुरोहितों व गुरुओं से संपर्क कर उनसे सहयोग लिया जाएगा. समाहरणालय रोड स्थित एक हॉल में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष भारती व स्व कन्हाई शुक्ला समाजिक सेवा संस्थान के समन्यक अमिताभ गौतम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाल विवाह करना कानूनी रूप से जुर्म और समाज के लिए अभिशाप है. सो सरकार इसपर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है. सो सरकार इसपर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है. बाल विवाह के रोकथाम को अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमे बाल विवाह के दुष्प्रभाव व रोकने के उपाय बताए जाएंगे.बाल विवाह के रोकथाम को अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमे बाल विवाह के दुष्प्रभाव व रोकने के उपाय बताए जाएंगे. अमिताभ गौतम ने कहा कि बाल विवाह करने वाले कि सूचना देने वालों कि जानकारी गुप्त रखते हुए रोकने के उपाय किए जायेंगे. मौके पर धर्मगुरु आचार्य त्यागी जी, मो. हाशिम शाह, धर्मराज चौहान, धनपति चौधरी, विकास चौधरी, सत्येन्द्र आजाद, बिहारी चौहान व जवाहर पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

