बक्सर. नशे के सौदागरों पर नकेल कसने में औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार की है. तस्कर की पहचान उसी थाना क्षेत्र के दलसागर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को यह सफलता दलसागर-परसिया रोड में मिली, जब सुनील रात में गांजा लेकर ऑटो से सप्लाई करने के लिए जा रहा था. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भनक लगते ही वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया. जिसके बाद ऑटो के आने पर उसे रोककर तलाशी ली गई. जिसमें 24 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. उन्होंने कहा कि तस्करों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि उनके मंसूबा पर पानी फेरा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

