23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : सभी प्रखंडों के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले

buxar news : लाखन डिहरा एचडब्ल्यूसी पर पीएसपी के सदस्यों ने लोगों को किया जागरूक

बक्सर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नयी दिल्ली के निर्देश पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को प्रोत्साहित करने एवं जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जन-औषधि दिवस-2025 का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जिले में शुक्रवार को सभी प्रखंडों के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स क्षेत्र के मरीजों की जांच करते हुए दवाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही मरीजों को उचित परामर्श भी दिये गये. इस क्रम में डुमरांव प्रखंड अंतर्गत अमथुआ पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, लाखन डिहरा पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इसमें सीएचओ की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में सीएचओ कुमारी प्रियंका प्रसाद व एएनएम बेबी कुमारी ने मरीजों की जांच की. लोगों को बीमारियों व उनके उपचारों के साथ दवाओं को लेकर जागरूक किया गया.

जेनेरिक दवाओं के प्रति बढ़ाना है जागरूकता :

इस दौरान सीएचओ कुमारी प्रियंका प्रसाद ने बताया कि राज्य और जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर ग्रामीण स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों व सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जन औषधि दिवस-2025 के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. इस क्रम में लोगों को जेनेरिक दवाओं के लाभों के संबंध में जागरूकता बढ़ानी है. ताकि, लोग जेनरिक दवाओं के महत्व और उसके फायदों के संबंध में जान सके. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर स्थित एचडब्ल्यूसी को उपलब्ध करायी गयी हैं. ताकि, मरीजों को ऐसी दवाएं उपलब्ध करायी जा सके जो मरीजों को नि:शुल्क दी जा सके और उन दवाओं का मरीजों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न करें. इसके बाद उन्होंने मरीजों की जांच शुरू की.

लोगों को दी गयी पीएसपी की जानकारी :

कार्यक्रम के मध्य में लाखन डिहरा पेशेंट स्टेक होल्डर की सदस्य मालती देवी ने स्वास्थ्य मेले में मौजूद मरीजों और लाभुकों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से गांव में फाइलेरिया मरीजों व अन्य लोगों को मिलाकर एक प्लेटफार्म बनाया गया है, जिसके माध्यम से पंचायत में लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में पीएसपी का मुख्य उद्देश्य लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है. ताकि, गांव के सभी लोग फाइलेरिया के संबंध में जान सकें और इस खतरनाक बीमारी को जड़ से मिटाने में सहयोग प्रदान कर सकें.

पीएसपी के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढ़ने की उम्मीद :

इस दौरान स्वास्थ्य मेले में मौजूद पंचायत के मुखिया मुखलाल महतो ने एचडब्ल्यूसी स्तर पर बनाए गए पीएसपी की सराहना करते हुए कहा कि आज भी गांव के कई लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन, अब हमें उम्मीद है कि पीएसपी के माध्यम से पंचायत के जन-जन को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हो सकेगी. वहीं, योगा इंस्ट्रक्टर सुमन कुमारी ने मेले में आए लाभुकों को योग आसनों की जानकारी दी. सभी को योग करने को प्रेरित करते हुए प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. कहा कि सभी अपनी दिनचर्या की शुरुआत योग से करें, ताकि स्वस्थ रहे. बताया कि अगर आप सभी योग का नियमित अभ्यास करते हैं, तो इससे आपका तनाव भी दूर होता है. उन्होंने लाभुकों को विभिन्न प्राणायाम की जानकारी दी. मौके पर आशा फैसिलिटेटर अनीता देवी, आशा कार्यकर्ताओं में सरोज देवी, अनिता देवी, तिजिया देवी, उर्मिला देवी, सीएफएआर के एसपीए अमित सिंह व पंचायत के मरीज व ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel