21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घना कोहरे में कार ने ट्रक में मारी टक्कर, बाल बाल बचे डॉक्टर दंपती

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा अखौरीपुर गोला के पास सोमवार की सुबह घना कोहरे के कारण ट्रक और कार की सीधी टक्कर में कार सवार नवविवाहित डॉक्टर दंपती बाल बाल बच गये.

चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा अखौरीपुर गोला के पास सोमवार की सुबह घना कोहरे के कारण ट्रक और कार की सीधी टक्कर में कार सवार नवविवाहित डॉक्टर दंपती बाल बाल बच गये. जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह क्षेत्र में चारों तरफ घना कोहरा छाया था, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम थी. इसी दौरान अखौरीपुर गोला के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई चक्कर खाते हुए सड़क की विपरीत दिशा में चली गयी और अंततः सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. कार में कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया सरकारी अस्पताल में कार्यरत डाॅ मनीष कुमार और उनकी पत्नी डॉ शिवानी कुमारी सवार थे. दोनों की शादी महज दो दिन पहले ही हुई थी और वे बीजा बनवाने के लिए पटना जा रहे थे. डाॅ मनीष कुमार कैमूर जिले के नुआंव गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि डाॅ दंपती को हल्की चोटें आयी. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त कार व ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया. अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक और कार सवार से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel