buxar news : डुमरांव. पटना डीडीयू रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गुमटी बिजली सप्लाइ के पीछे रेलवे ट्रैक के समीप गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला है. शव की जानकारी मिलते ही बक्सर से आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में लग गयी. उसका शव पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से करीब 200 मीटर पश्चिम डाउन ट्रैक के समीप मिला है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास में लग गयी. मृतक के पैकेट से मिले टिकट तथा अन्य कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गयी. मृतक की पहचान नेपाल के झापा जिले के सनिश्चरी गांव निवासी रूद्रप्रताप शिवाकोटी के 31 वर्षीय पुत्र राजू शेवाकोटी के रूप में हुई है. उसके पॉकेट से न्यूजलपाईगुड़ी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई तक का टिकट भी मिला है. इसी आधार पर पुलिस ने नेपाल मृतक के परिवार वालों से संपर्क कर सारी घटना की जानकारी दी. वहीं, बातचीत के दौरान रेल प्रशासन को स्वजनों ने बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जा रहा था. ऐसे में डुमरांव में डाउन ट्रैक के पास उसका शव मिलना तथा शव व रेलवे ट्रैक से दूर नहर किनारे बैग, कपड़े तथा जूता-मोजा मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि युवक की मौत रेल हादसा है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हो गया है. रेल प्रशासन से जानकारी मिलते ही स्वजन नेपाल से बक्सर के लिए रवाना हो गये हैं. बक्सर जीआरपी अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजनों को आते ही शव को सुपुर्द कर दिया जायेगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

