बक्सर. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित ठोर नदी के किनारे अतरौना पुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान इटाढ़ी निवासी लक्ष्मण सिंह कुशवाहा का पुत्र छोटू कुमार कुशवाहा के रूप में हुई. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क को जाम कर दिए. इससे यातायात बाधित हो गया और प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. हालांकि मौके पर पहुंचे राजपुर विधायक विश्वनाथ राम और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे मान गए और सड़क से हट गए. वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. रक्षाबंधन के दिन से लापता था किशोर परिजनों का आरोप था कि छोटू 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन से ही लापता था. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना में उसी दिन कर दी गई थी. रास्ते की जमीन को लेकर पट्टिदार से विवाद चल रहा है. ऐसे में उन्हें आशंका है कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा छोटू को अगवा कर हत्या कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

