15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शनिवार की देर शाम भैसहा नदी में डूबे किशोर का शव

‎डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशलपुर गांव में एक दिन पूर्व शनिवार की शाम नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव रविवार को बरामद कर लिया गया.

डुमरांव

. ‎डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशलपुर गांव में एक दिन पूर्व शनिवार की शाम नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव रविवार को बरामद कर लिया गया. उसका शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण बहादुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द मामले में सरकारी नियमानुसार सहायता राशि देने की मांग की है. बता दें कि शनिवार को नदी में नहाने के दौरान 17 वर्षीय किशोर देर शाम भैसहा नदी में डूब गया था. किशोर की डूबने की सूचना मिलते ही गांव के स्थानीय गोताखोरों के द्वारा आनन-फानन में पहुंच कर खोजने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन रात में अंधेरा होने के वजह से ज्यादा दूर जाने में वो लोग भी हाथ खड़े कर दिए थे. स्थानीय गोताखोरों का कहना था कि एक तो गहरे पानी है ऊपर से अंधेरा होने के कारण नदी में तेज धारा भी है इसलिए रात में शव नहीं मिल पाया था.घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. किशोर की पहचान कुशलपुर निवासी राजेंद्र गोंड के पुत्र रवि गोंड़ के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवि अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के बाहर भैसहा नदी में नहा रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और तेज धारा में बहकर दोस्तों के आंखों से दूर होता चला गया.‎साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने घबराकर गांव पहुंचे और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही गांव के कई ग्रामीण तैराक आनन-फानन में नदी में उतरे, लेकिन रवि का कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह काफी छानबीन करने के बाद उसका शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां-बाप और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. कुशलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा कुमार ने बताया कि इस घटना से पीड़ित परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. विदित हो कि इसी नदी में शुक्रवार को नया भोजपुर का एक युवक भी डूब गया था, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल कायम है. ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय, प्रभारी सीओ कुमार दिनेश सहित अन्य अधिकारी आगे की प्रशासनिक प्रक्रिया में जुटे हुए है.

‎‎

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel