15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: दो दिन से गायब नगर परिषद के सफाईकर्मी का काव नदी में मिला शव

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सफाखाना रोड स्थित अनुसूचित जाति बस्ती के रहने वाला श्याम सुंदर मुसहर (50 वर्ष) दो दिन पूर्व अपने घर से लापता था

डुमरांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सफाखाना रोड स्थित अनुसूचित जाति बस्ती के रहने वाला श्याम सुंदर मुसहर (50 वर्ष) दो दिन पूर्व अपने घर से लापता था. रविवार की देर शाम उसका शव कांव नदी में तैरता हुआ मिला. मृतक डुमरांव नगर परिषद में सफाई कर्मचारी पर बेतौर कार्यरत था. मृतक का शव रविवार की शाम डुमरेजनी मंदिर के पीछे कांव नदी में उतराया मिला. मृतक के बच्चों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. श्याम सुंदर की मौत से उसके बच्चे अनाथ हो गए है. बच्चों का कहना है कि उनकी मां का पहले ही निधन हो गया था, पिता ही नगर परिषद में मजदूरी कर उनका पालन पोषण करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर शुक्रवार की दोपहर बाद से ही अपने घर से गायब था. उसके पुत्र अभी खोज बिन कर ही रहे थे कि इसी दौरान डुमरेजनी मंदिर के समीप कांव नदी के तट पर उसका चप्पल तथा कपड़ा दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलते ही उसके बच्चे तथा नगर के अन्य लोग वहां पहुंच गए. खोज बीन कर ही रहे थे कि इसी दौरान किसी की नजर कांव नदी में उतराए एक शव पर पड़ी. शव को देखते ही बच्चे चित्कार मारकर रोने लगे. लोगों ने देखा तो शव श्यामसुंदर का ही था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डुमरांव थाना को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दी. मृतक अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गया है. उसके पुत्र बबलू, मोहित तथा टीनू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. बच्चें अपने पिता के शव से लिपट देर तक रोते रहे. रोते विलखते हुए बच्चे कह रहे थे अब किसके सहारे हमलोगों की जिंदगी कटेगी. मृतक के पुत्र मोहित के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को उन्हें नगर परिषद से 2500 रूपए मजदूरी मिली थी. वे 500 रूपए अपने पास रखें और दो हजार रूपए हमलोगों को दे घर से बाजार के तरफ निकले थे, लेकिन उसके बाद फिर वापस लौटकर नहीं आए. जब देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला तो बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी तथा खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान ही उनका शव कांव नदी में मिला. डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, डुमरांव प्रभारी सीओ कुमार दिनेश ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel