10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: चौसा में अखौरीपुर गोला के पास नाव डूबी, बड़ा हादसा टला

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगा और कर्मनाशा नदियों के उफान से कई इलाके पानी से घिरा हुआ है

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगा और कर्मनाशा नदियों के उफान से कई इलाके पानी से घिरा हुआ है. चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर पानी चढ़ जाने के बाद सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो चुका है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों की आवाजाही के लिए नावों का संचालन शुरू किया था. लेकिन शुक्रवार को इसी नाव सेवा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा है कि चौसा गोला के पास एक छोटी नाव पर 10 यात्रियों के साथ दो मोटरसाइकिलें भी लादी गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव चालक ने बिना प्रशासनिक अनुमति के पैसे कमाने के लिए बाइक चढ़ाई. नाव खुलते ही थोड़ी दूरी पर पानी भरने लगा और नाव डूब गई. गनीमत रही कि जिस स्थान पर नाव डूबी, वहां पानी की गहराई केवल कमर तक थी. आसपास मौजूद ग्रामीणों और अन्य नावों के सहारे सभी यात्रियों को सुरक्षित किनारे पहुंचा गया. लोगों ने बताया कि अगर नाव एक फुट और आगे जाकर डूबती, तो गहरी धारा में बड़ा हादसा हो सकता था. ज़िप सदस्य पूजा कुमारी ने आरोप लगाया कि सड़क पर पानी चढ़ने के बाद यहां केवल चार नावें लगाई गईं, जबकि प्रभावित आबादी काफी अधिक है. नावों की तकनीकी जांच नहीं की गई और यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. चौसा प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से घिरे हैं, लेकिन प्रशासन का काम संतोषजनक नहीं है. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि प्रशासन केवल नाव उपलब्ध कराने तक सीमित है, लेकिन नाव संचालन की निगरानी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा. कई नावों में क्षमता से अधिक लोगों और सामान लादा जा रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है. फिलहाल, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित नाव चालक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. इस संबंध में प्रभारी अंचलाधिकारी उद्धव मिश्रा ने बताया कि सुचना मिली है कि कोई प्राइवेट नाव पर मोटर साईकिल चढाने के लिए युवकों और नाविक के साथ हाथापाई में नाव अनियंत्रित हो गई. कोई हताहत नही हुआ. गुरुवार तक स्टेट हाइवे पर चार सरकारी नावें चल रही थीं, लेकिन शुक्रवार को संख्या घटाकर तीन कर दी गई. कुछ प्राइवेट नावें भी चल रही हैं और उनमें क्षमता से अधिक लोग बैठ रहे हैं. ऐसे नाविकों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel