बक्सर. भारतीय जनता पार्टी के संगठन को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से बुधवार को भाजपा कार्यालय अहिरौली में जिला पदाधिकारी एवं जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की एक बैठक बुलायी. जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की. सबसे पहले जिला पदाधिकारी की बैठक हुई. जिसमें पिछले दिनों संपन्न सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन कार्यक्रम का फिडबैक लिया गया. कार्यक्रम के लिए नियुक्त मंडल प्रभारियों से हर मंडल में क्या हुआ और क्या करना चाहिए,मंडल में बुथ की स्थिति, मंडल कमेटी का गठन इत्यादि कार्यों का सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया ताकि जो कुछ भी कमियां रह गई है उसको पुरा किया जा सके. इसके उपरांत मंडल अध्यक्षों के साथ भी भाजपा जिलाध्यक्ष ने संगठनात्मक दृष्टिकोण से हर छोटी-बड़ी बातों को रखा और उस पर कार्य करने की सलाह दी. सभी मंडल अध्यक्षों ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर हाल में छोटी सी छोटी बातों पर अमल करने का संकल्प लिया. बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र पांडेय, निर्भय राय, इंद्रजीत बहादुर सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, अनिल पांडेय, इंदु देवी, पुनीत सिंह, रमेश गुप्ता, विनोद राय धनंजय त्रिगुण, लक्ष्मण शर्मा, ओम ज्योति भगत, सुधा गुप्ता, दिलीप चंद्रवंशी, अरविंद पासवान, संध्या पाण्डेय, रेखा देवी, दीपक पाण्डेय उपस्थित थे. तिलक समारोह से दो बाइकों की चोरी नावानगर. स्थानीय बाजार स्थित दो अलग अलग तिलक समारोह से दो बाइक चोरी हो गई इसे लेकर दोनों बाइक मालिकों द्वारा नावानगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पहली बाइक चक्की थाना के चक्की मथुरा डेरा निवासी बृजेश कुमार यादव अपनी बाइक से नावानगर तिलक में आये थे कि इनकी बाइक चोरी हो गयी. वहीं दूसरी घटना बासुदेवा थाना के पवरपुर गांव निवासी श्याम नारायण राम के साथ घटी. उन्होंने नावानगर बाजार स्थित तिलक समारोह में बाइक खड़ी की थी की अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना यादव ने बताया कि दो अलग अलग तिलक समारोह से दो बाइक चोरी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

