राजपुर
. प्रखंड के देवढिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में विश्व विजेता सम्राट अशोक महान की जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो असजद संचालन धनंजय मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गगनभेदी नारे लगाए गए. छात्र छात्राओं को इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सम्राट अशोक महान ने अपने शासनकाल में भारत के विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली सड़कों के किनारे जानवरों के लिए प्याऊ बनवाया. धरती को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कराया. जिनकी विरासत बहुत दिनों तक रही. जिनके पद चिन्हों पर चलते हुए आने वाली पीढ़ियों ने भी जल संरक्षण एवं सभी जीवो की रक्षा के लिए जनकल्याणकारी किया है.आज भी हमें वैसे महान शासक से सीख लेते हुए जनकल्याण कार्य करने की जरूरत है. जल जीवन हरियाली अभियान को गति देने के लिए हम सभी को भी अपने घर के आस-पास पेड़ पौधों को लगाने की जरूरत है.हम सभी संकल्प ले की जल संरक्षण एवं जीवो को बचाने के लिए काम करेंगे. इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ,राकेश तिवारी, दिलीप सिंह, मंजू कुमारी, कामिनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुजाता प्रिया, विभा कुमारी, स्वर्णिका सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.वहीं सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर मंगराव में ज्योति सिंह की अध्यक्षता में महान शासक को याद किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर मकरध्वज सिंह, दीनानाथ सिंह, राधेश्याम सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है