21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदल गया दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का रूट, अब बिहार के इस स्टेशन से शुरू होगी यात्रा

Bihar Train News: रेलवे ने हाल ही में दानापुर-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 07419/07420 के रूट और स्टेशनों में बड़ा बदलाव किया है. यह ट्रेन अब दानापुर और आरा नहीं जाकर बक्सर स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त और शुरू करेगी.

Bihar Train News: बिहार के दानापुर रेल मंडल के बक्सर रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने की मांग धीरे-धीरे पूरी हो रही है. बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस और बक्सर-किउल स्पेशल के बाद अब बक्सर को एक और नई ट्रेन की सौगात मिली है. यह ट्रेन बक्सर से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी. बता दें कि रेलवे ने हाल ही में दानापुर-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 07419/07420 के रूट और स्टेशनों में बड़ा बदलाव किया है. यह ट्रेन अब दानापुर और आरा नहीं जाकर बक्सर स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त और शुरू करेगी.

बक्सर से 8 सितंबर को करेगी शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन 8 सितंबर को पहली बार बक्सर रेलवे स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन बीते कई वर्षों से किया जा रहा है. यह ट्रेन पहले दानापुर से सिकंदराबाद के बीच चलती थी. अब यह ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और सिकंदराबाद के नजदीक के स्टेशन चारलपल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

इन लोगों को होगा फायदा

इससे बक्सर के साथ ही उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों बलिया, गाजीपुर और मऊ के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. साथ ही, रोहतास, कैमूर और भोजपुर जिले के यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, एसी थ्री टियर के तीन, दो टियर के दो और प्रथम श्रेणी सह दो टियर का एक और सामान्य श्रेणी के दो कोच की व्यवस्था रहेगी. यह ट्रेन बीते क‌ई वर्षों से ऑन डिमांड चलाई जा रही है.

नई समय सारणी

बता दें कि नई समय सारणी के अनुसार, गाड़ी संख्या 07419, जो चारलपल्ली से बक्सर की ओर जाती है, प्रत्येक शनिवार को चारलपल्ली से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह काज़ीपेट जं. (17:00), पेद्दापल्ली जं. (18:10), बाल्हारशाह (21:15), नागपुर (00:20), इटारसी जं. (05:10), जबलपुर (08:50), कटनी (10:15), सतना (12:15), मानिकपुर (14:20), प्रयागराज छिवकी (16:10), और डीडीयू उपाध्याय जं. (21:40) पर ठहरते हुए अगले दिन बक्सर में रात के 12:30 (12:30) बजे पहुंच जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बक्सर से हर सोमवार खुलेगी

वहीं, वापसी में, गाड़ी संख्या 07420 प्रत्येक सोमवार को बक्सर से शाम 4:00 बजे चारलपल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. यह डीडीयू उपाध्याय जं. (17:15), प्रयागराज छिवकी (20:05), मानिकपुर (21:35), सतना (23:20), कटनी (00:45), जबलपुर (02:00), पिपरिया (04:10), इटारसी जं. (05:20), नागपुर (12:15), बाल्हारशाह (15:45), सिरपुर कागज़नगर (17:10), बेल्लमपल्ली (17:45), पेद्दापल्ली जं. (18:35) और काज़ीपेट जं. (19:40) पर ठहरते हुए अगले दिन चारलपल्ली में रात 9:30 बजे पहुंचेगी. ध्यान रहे कि समय सारणी की पुष्टि के लिए रेलवे से जरूर संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें: गुड न्यूज! बिहार के इन स्टेशनों से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel