30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शादी के दौरान बाराती एक दूसरे पर चलाने लगे गोली, फायरिंग में एक अधेड़ घायल

Bihar Crime: पुलिस सूत्रों की मानें तो एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वहां मौजूद अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Crime: बक्सर. बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज इलाके में आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा और अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है, जब एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इस दौरान गोली लगने से एक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वहां मौजूद अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल, मामला गंभीर बना हुआ है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

जांघ में लगी गोली, ऑपरेशन से निकाला गया

घटना पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरेज हॉल की है, जहां सोंधीला गांव निवासी अभय कुमार सिन्हा (40), पिता स्व. जगदीश सिन्हा, एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. घटना के दौरान चली गोली अभय सिन्हा की जांघ में जा लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलंबर पहुंचाया, जहां डॉक्टर राजीव कुमार झा की निगरानी में ऑपरेशन कर गोली निकाली गई. डॉक्टर ने बताया कि जख्मी को रात करीब 1 बजे लाया गया था, उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.

शराब के नशे में करते रहे फायरिंग

स्थानीय लोगों के अनुसार इस गोलीबारी की मुख्य वजह शराब हैं, क्योंकि इस इलाके में शराबबंदी ठेंगे पर है और बड़ी ही आसानी से जितनी मात्रा में चाहिये शराब मिल जाती हैं. लोगों का कहना है कि शराब के नशे में ही विवाद उत्पन्न हुआ और करीब 20 से 22 राउंड फायरिंग हुई, हालांकि मुफस्सिल थाना प्रभारी ने 4-5 राउंड फायरिंग की पुष्टि की है. इस मामले पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. घायल के बयान के लिए भी एक टीम को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गोली किसने और क्यों चलाई.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel