ब्रह्मपुर
. प्लास्टिक ने जहां इंसान के जीवन को आसान बनाया है, वहीं पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक साबित हो रहा है. विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक जल्दी समाप्त नहीं होता है. आज हम खाना पैक करने, पानी लेने, सब्जी लेने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें खाना रखने से हमारे स्वास्थ्य को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है. सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने का बड़ा अभियान शुरू किया गया है. प्रखंड के गोकुल जलाशय के पास भोजपुर वन प्रमंडल आरा द्वारा सोमवार को यह मुहिम चलायी गयी. यह अभियान 22 मई से 5 जून तक चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मिट्टी में बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना है. प्लास्टिक की वजह से मिट्टी में पानी का रिचार्ज कम हो रहा है और फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. विदित हो कि आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. इसे लेकर शृंखला कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली जा रही है. जिसमें विद्यालय के छात्र भी शामिल हो रहे हैं. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के आलोक में प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें थीम पर 22 मई से पांच जून तक अभियान चलाया जाना है. इस दौरान प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर अलग-अलग दिन कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इस दौरान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सेंट्रल स्कूल के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम व प्रभात फेरी निकाली गई. अभियान का मुख्य मकसद एकल-उपयोग प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) को समाप्त करने, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है. मिशन लाइफ के तहत जागरूकता जरूरी यह अभियान ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) से जुड़ा हुआ है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस मौके पर शिक्षक राजू पांडे, वनपाल संजय पासवान, बन रक्षी नीतीश कुमार,व ग्रामीण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है