10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एक-शून्य से विजेता बना बनारपुर

प्रखंड के राजपुर खेल मैदान में अंबेडकर फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब के तत्वावधान में बनारपुर बनाम शायर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया.

राजपुर .

प्रखंड के राजपुर खेल मैदान में अंबेडकर फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब के तत्वावधान में बनारपुर बनाम शायर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन विधायक विश्वनाथ राम, मुखिया अनिल सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीसी चांदनी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व फुटबॉल मारकर किया.

विधायक विश्वनाथ राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संबोधित करते हुए कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. हार में ही जीत निहित होता है. इसलिए हारने पर भी निराश होने की जरूरत नहीं है. खेलने से व्यक्ति का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है. खेल प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों को खेल के सभी नियम बताए जाने के बाद रेफरी के नेतृत्व में खेल का आरंभ किया गया. 90 मिनट के निर्धारित खेल के आरंभ होते ही दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. पहली पारी के समाप्त होने तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने दांवपेच का भरपूर इस्तेमाल किया. दोनों टीम बराबरी पर बनी रही. खेल मैदान खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से रोमांचकारी बना रहा.

खेल को देखने के लिए क्षेत्र के आसपास के गांव से पहुंचे सैकड़ों की तादाद में लोगों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. दूसरी पारी की शुरुआत होते ही बनारपुर की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 मिनट के अंदर ही एक गोल दाग दिया. इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच बेहतर रोमांस होता रहा.अंत तक यथास्थिति बना रहा. खेल समाप्ति के बाद बनारपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया. जिसका अगला मैच आगामी एक एवं दो अप्रैल को होगा. गांव के ग्रामीण एवं अंबेडकर फुटबॉल क्लब के सदस्यों ने विधायक से खेल मैदान बनाने की मांग की. जिस पर विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि यहां कोई पर्याप्त जमीन तो नहीं है. लेकिन फिर भी उच्च विद्यालय के खेल मैदान को बेहतर बनाया जाएगा. इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी, पिंटू सिंह, कमेटी के अध्यक्ष विनोद राम, सचिव राजू कुमार प्रमोद कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel