17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ब्रह्मपुर महोत्सव में कलाकारों ने झुमाया

कला व संस्कृति विभाग, बिहार उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज तथा जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में फगुआ उत्सव मंगलवार 11 फरवरी को ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन बीएन उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में किया गया.

ब्रह्मपुर. कला व संस्कृति विभाग, बिहार उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज तथा जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में फगुआ उत्सव मंगलवार 11 फरवरी को ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन बीएन उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में किया गया.

ब्रह्मपुर महोत्सव की थीम भगवान शिव पर आधारित थी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी व कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया. इस कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन का मौका दिया गया. कार्यक्रम की पारंपरिक घोषणा के बाद गणेश महोत्सव शिव तांडव के माध्यम से लोगों के बीच समां बांधा गया. वहीं जब इन कलाकारों ने मंच पर शिव तांडव व अन्य वेशों में प्रस्तुति दी तो वास्तव में लोगों के दिलो को मोह लिया.

ब्रह्मपुर महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों पूनम यादव, आशीष दुबे, अभिनंदन ओझा, अखिलेश तिवारी द्वारा एकल बांसुरी वादन, शिव राय एवं अन्य द्वारा प्रस्तुति दी गई. इसके अतिरिक्त आलोक चौबे, आलोकनंदा सेन, आरबीडीसी डांस ग्रुप एवं अन्य द्वारा प्रस्तुति दी गयी. फगुआ उत्सव में विभिन्न राज्यों से पहुंचे कलाकार : फगुआ उत्सव में विभिन्न राज्यों के कुल 45 कलाकारों के दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई. सुश्री खुशबू पारीक एवं दल, राजस्थान के द्वारा लोक नृत्य-मयूर व फूलों की होली पर, श्री दीपक एवं दल, हरियाणा के द्वारा लोक नृत्य-फाग, घूमर व पनिहारी पर एवं डॉ रवीन्द्र कुमार एवं दल औरंगाबाद, बिहार के द्वारा लोक नृत्य- झिंझिया, बारामासा, व होली पर प्रस्तुति दी गई.चार-चांद लगाने पहुंचे कलाकारों के स्टेज़ पर पहुंचते ही लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया.

कलाकारों द्वारा अपने सुरीली आवाज में गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दीं. वहां उपस्थित लोग तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का साथ देते दिखे. गानों का दर्शकों ने खूब सराहना करते हुए झूमते रहे.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel