18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: वर्ग एक और दो की वार्षिक परीक्षा में बच्चों ने दिया मौखिक जवाब, खेल-खेल में बताये प्रश्नों के उत्तर

प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में राज्य शिक्षा विभाग के तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा आरंभ कर दी गयी है.

राजपुर

. प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में राज्य शिक्षा विभाग के तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा आरंभ कर दी गयी है.

दो पाली में संचालित होने वाली यह परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी. जिसमें पहले एवं दूसरी कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली गई. पहले दिन गणित एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें शिक्षकों ने खेल-खेल में बच्चों से जोड़- घटाव, घटते क्रम,बढ़ते क्रम एवं कई इसी तरह से रोचक जानकारी से लवरेज सवाल किए गए.जिसमें बच्चों ने बखूबी से उसका जवाब दिया. अंग्रेजी विषय में रीजनिंग तरीके से इंग्लिश चार्ट पर अक्षर पहचान, शब्द एवं चित्रों से मिलान के अलावा अन्य सवालों से बच्चे भी काफी खुश नजर आए. राज्य सरकार के तरफ से बच्चों के लिए हुई मौखिक परीक्षा से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. इस बार हो रही परीक्षा से बच्चों में काफी कौतूहल का विषय बना रहा.कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षक अपने स्कूल में निरीक्षण कार्य में भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. देवढिया मध्य विद्यालय में मोहम्मद असजद, शिक्षक धनंजय मिश्र एवं अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों की परीक्षा ली गई. विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों की वार्षिक परीक्षा शुरू : केसठ. प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बिहार शिक्षा परियोजना की देखरेख में वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. जो 20 मार्च तक चलेगी. जिसमें कक्षा एक से आठ कक्षा तक के छात्र- छात्राएं शामिल हो रहे है.वार्षिक परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. पहले दिन सोमवार को पहली एवं दुसरी कक्षा के पहली पाली में गणित एवं दुसरी पाली में अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा हुई. परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने खास निर्देश दिया है.

वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने विद्यालय पहुंच कर परीक्षा के संचालन की जानकारी लेते रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 27 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों से कुल नामांकित छात्र छात्राएं लगभग साढ़े चार हजार से अधिक छात्र अधिक है. जिसमें सोमवार को कक्षा एक एवं दो के 690 नामांकित छात्र छात्राओं में से 482 छात्राएं वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए. वही वार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य के 127 शिक्षकों को लगाया गया है. पहले दिन पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों की हुई वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा : बक्सर. िजले में विभाग के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई. पहले दिन सोमवार को पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं की मौखिक परीक्षा ली गई. पहले दिन दोनों पालियों में परीक्षा ली गई. प्रथम पाली में गणित एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई. परीक्षा बच्चों को मौखिक रूप से ली गई. जिसके आधार पर छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन चार्ट तैयार किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे अपराहन तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजे अपराहन से 3 बजे अपराहन तक परीक्षा ली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें