केसठ
. प्रखंड के रामपुर गांव स्थित मां काली की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि के अवसर पर ग्रामीणों के तत्वावधान में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की गयी. इसको लेकर सप्तमी तिथि से ही मंदिर में ग्रामीणों ने दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया था. कार्यक्रम का नेतृत्व अखिलेश पांडेय ने की.जिसमें पाठ वाचन एवं पूजनोत्सव कार्य की भूमिका कोरान सराय निवासी आचार्य धनु पंडित एवं कुलमनपुर निवासी त्रिभुवन दुबे ने किया. एक सप्ताह से चल रहे पाठ का समापन शनिवार पूर्णिमा तिथि पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया . इस दौरान हवन पूजन भी किया गया. इसके बाद मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर परिसर में पूरे दिन महिलाओं का आना-जाना रहा.महिलाओं ने शुद्ध घी का पुआ पकवान बनाकर माता को प्रसाद के रूप में भोग लगाया. साथ ही महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

