बक्सर. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त तीनों प्रेक्षकों ने अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश जारी किये. सामान्य प्रेक्षक एनए गुंडे और के. विवेकानंदन ने समाहरणालय स्थित मीडिया सेल व कंट्रोल रूम का संयुक्त रूप से विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने मीडिया मॉनीटरिंग, आचार संहिता अनुपालन, शिकायत निवारण प्रणाली और प्रचार सामग्री की निरंतर निगरानी पर विशेष जोर दिया. दोनों प्रेक्षकों ने बताया कि जिले में निर्वाचन तैयारियां संतोषजनक हैं और उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता व तत्परता बनाये रखने के निर्देश दिये. वहीं, सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, मूलभूत सुविधाएं, बिजली, जल व्यवस्था, शौचालय, रैंप आदि की जांच की. प्रभजोत सिंह ने अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं पूरी करने और मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

