बक्सर. महावीर पूजा समिति ट्रस्ट, नियाजीपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के दो दिन पूर्व से त्रिदिवसीय महावीर महोत्सव का आयोजन किया गया, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का अद्भुत संगम बन गया. यह आयोजन 7 अक्टूबर को समाप्त हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि जीएसटी कमिश्नर डॉ यशोवर्धन पाठक, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो कृष्णाकांत सिंह, अति विशिष्ट अतिथि प्रो सुभाष चंद्र पाठक, विजय मिश्रा, अंगद यादव रहे. महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के सचिव रविशंकर पाठक ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलकूद जैसे घुड़दौड़, संपूर्ण खेल प्रतियोगिता एवं कुश्ती आदि को पुनर्जीवित करना तथा ग्रामीण युवाओं में शारीरिक सशक्तीकरण एवं सामाजिक एकता का भाव जागृत करना है. कार्यक्रम महावीर पूजनोत्सव एवं विराट दंगल रहा, जिसमें दूर-दूर से आये पहलवानों ने अखाड़े में अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें पंजाब से आये पहलवान मौसम अली व राणा गाजियाबाद, बागी बलिया से सुहेल काजीपुर, बागी वीर लोरिक स्टेडियम से अजय, भोला पहलवान से खलिक मुरादाबाद, मौसम अली से बादल पहलवान दिल्ली, जावेद पहलवान मेरठ से, मौसम अली टाइगर पहलवान पंजाब से, नकाब पोस पहलवानों कई जोड़ कुश्ती हुई, जिसमें मौसम अली पहलवान ने बादल पहलवान को पटकनी देकर 51 हजार रुपये का इनाम जीता, जिसे महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के प्रधानाचार्य प्रो कृष्णाकांत सिंह ने चेक देकर सम्मानित किया. इस वर्ष की सबसे बड़ी कुश्ती अंतरराष्ट्रीय पहलवान जावेद गनी पहलवान जम्मू कश्मीर के अजगर पहलवान से एक लाख के इनाम पर हुई जिसमें जावेद गनी ने इस भारी इनाम को जीता और अच्छे कला का प्रर्दशन किया. कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि महावीर महोत्सव केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रतीक है. समिति ने यह भी संकल्प लिया कि आगामी वर्षों में इस आयोजन को और भी व्यापक स्वरूप दिया जायेगा, ताकि यह न केवल बक्सर जिले बल्कि संपूर्ण बिहार के लिए गौरव का विषय बने. मौके पर डॉ नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक, अभय शंकर पाठक, अभिषेक मिश्रा, राजीव तिवारी जनमेजय पाठक, पवन पाठक, मार्कण्डेय पाठक, संजय पाठक, आर्यन शंकर पाठक, उज्ज्वल पाठक, हृदयानंद पाठक, सुमित कुमार पाठक, गणेश यादव, जगी पाठक, रेफरी परशुराम पाठक, सियाराम पाठक, संजय पासवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

