बक्सर
. अपर समाहर्त्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों को अभियान के तौर पर सफल बनाने हेतु बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी. अपर समाहर्त्ता कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में अंचल स्तर पर संचालित विभिन्न कार्यों यथाः ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने, ऑनलाइन जमाबंदी का मूल जमाबंदी से मिलान कर अशुद्धियों को दूर करना तथा छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन करना, डिजिटाइजेशन के क्रम में लॉक जमाबंदी को अनलॉक करना, सरकारी भूमि का सत्यापन, अभियान बसेरा-2 के कार्यों को सफल बनाने हेतु कैम्प मोड में कार्यों का अन्तिम निष्पादन का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बक्सर एवं डुमरांव को दिया गया.विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी के स्तर से सभी अंचलों का कम से कम 03 बार निरीक्षण किये जाने का निदेश दिया गया है, ताकि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा सके .अपर समाहर्ता बक्सर द्वारा सभी अंचल अधिकारियों / भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अंचलों के निरीक्षण हेतु निर्धारित तिथि जो मार्च से प्रारम्भ हो रहा है, से संबंधित अंचल में जॉच कर प्रतिवेदन जिला राजस्व शाखा में समर्पित करेंगे, जिन कार्यालय में अपेक्षित प्रगति नहीं पायी जाती है तो उन कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करेंगे.भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निदेशित किया गया कि अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा निर्गत करने हेतु अभिलेख की स्वीकृति लंबित है तो वैसे सभी अभिलेखो के निष्पादन हेतु अपने कार्यालय में कैम्प लगाएं एवं एक सप्ताह के अन्दर सभी लंबित प्रस्ताव को स्वीकृत करेंगे.अपर समाहर्ता के द्वारा कहा गया कि सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता स्वीकार नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है