बक्सर
. कोर्ट नाबालिक से दुष्कर्म एवं हत्या के प्रयास के मामले में वासुदेवा थाना के कुकुर भूका गांव का रहने वाला मुन्ना सिंह ने पोक्सो अदालत में मंगलवार को सरेंडर कर दिया जहां सुनवाई के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के जेल भेज दिया गया. घटना होली के रात की है जहां थाना के कुकुरभुक्का गांव का रहने वाला गोलू यादव एवं मुन्ना सिंह ने बहला फुसलाकर उसी गांव की रहने वाली नाबालिक बच्ची को घर से बाहर ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे जिसका उसने विरोध किया लेकिन वहसी दरिंदों ने उसे खींचकर गांव से दूर पेड़ के पास ले गए तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद चाकू एवं ब्लेड से उसके शरीर पर कई जगह अंधाधुंध हमला कर मरा समझ छोड़ कर भाग गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता को गांव के बाहर पेड़ के पास पुलिस ने काफी जख्मी हालत में बरामद किया था उसके सिर तथा शरीर के अन्य पांच जगहों पर चाकू एवं ब्लड के गंभीर निशान पाए गए थे. अभियुक्तों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पकड़ाने के डर से पीड़िता पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया था. उक्त मामले में गांव के रहने वाला अभियुक्त गोलू यादव को घटना के दो दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुन्ना सिंह फरार चल रहा था जहां पुलिस दबिश में अभियुक्त ने मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

