13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : राजपुर में छठ घाट बनाने गया युवक तालाब में डूबा, मौत से पसरा मातम

राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में छठ पूजा की तैयारी उस समय मातम में बदल गयी, जब घाट निर्माण कर रहे एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी.

राजपुर. राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में छठ पूजा की तैयारी उस समय मातम में बदल गयी, जब घाट निर्माण कर रहे एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान स्व अयोध्या चौहान के 36 वर्षीय पुत्र सुदामा चौहान के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पर्व के मद्देनजर गांव के विशाल पोखरे पर घाट बनाया जा रहा था. सुदामा चौहान भी अन्य युवकों के साथ घाट निर्माण में जुटा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. साथियों को पहले कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, बीडीसी रोशन राजभर, उपमुखिया मनोज चौहान और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात सुदामा को तत्काल राजपुर स्थित सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी सुघरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. सुदामा किसी राइस मिल में मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चला रहा था. उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel