बक्सर
. यमुना चौक पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक को वाहन ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को 112 नंबर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मगर चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक कैमूर जिला के कुदरा निवासी स्व. शिव कुमार वर्मा का पुत्र विशाल कुमार वर्मा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विशाल अपने मामा यमुना चौक निवासी प्रेम प्रकाश वर्मा के यहां रहकर उनके कपड़े की दुकान में काम करता था. जो दोपहर करीब एक बजे बाइक से यमुना चौक की ओर जा रहा था. तभी चुन्नीलाल मेगा मार्ट के पास उसकी बाइक किसी वाहन से टकरा गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि विशाल बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. डॉक्टरों का कहना था कि युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है