सिमरी. शनिवार को डीएम डाॅक्टर विद्यानंद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी सहित प्रखंड क्षेत्र में संचालित अन्य जनोपयोगी योजनाओं का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जाना. सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने भोजपुर सिमरी सड़क मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. वहां से जिलाधिकारी सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर संचालित स्वास्थ्य सेवाओं व स्वच्छता का जांच कर कई निर्देश जारी किए. डीएम ने ओपीडी रजिस्टर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रसव कक्ष, ओपीडी सहित अन्य कक्षों के अलावा अभिलेखों का अवलोकन किया. चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 12:30 बजे तक 90 मरीजों का निबंधन किया गया है,जिसमे 50 मरीजों का जांच कर लिया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा की निबंधन के बाद मरीजों का जांच मे विलंब नही होना चाहिए। जांच के क्रम में एक्स-रे का कार्य बंद देखकर उन्होने गहरी नाराजगी जतायी एवं सिविल सर्जन को दूरभाष पर निर्देश देते हुए कहा की सिएचसी सिमरी में अविलंब एक्स-रे तकनीशियन का प्रतिनियुक्ति किया जाए. उन्होंने कहा की अस्पताल जनता की सेवा का केंद्र है, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दवा वितरण व मरीजों को बेहतर सुविधा का नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अस्पताल मे मौजूद मरीजों व उनके परिजनों से बात कर अस्पताल मिल रहे सुविधाओं की जानकारी ली. सीएचसी केंद्र का जांच के बाद डीएम ने बहुग्रामी जलापूर्ति केंद्र केशोपुर पहुंच कर गांवों में हो रहे जलापूर्ति की हालिया जानकारी ली एवं हर घर गंगा का शुद्ध जल का नियमित आपूर्ति करने का निर्देश दिया. जहां कहीं भी त्रुटी या पाइप लीकेज है उसे तुरंत दुरूस्त करने का फरमान जारी किया गया. वहीं डीएम ने बक्सर कोईलवर तटबंध पर चल रहे सड़क कालीकरण व सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को कार्य मानक के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए सामग्री भंडारण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार, सीएचसी प्रभारी संतोष कुमार, राजस्व अधिकारी राहुल कुमार, कार्यपालक अभियंता कन्हैयालाल,सहायक अभियंता मुजाहिदीन इस्लाम सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

