बक्सर
. जन शिक्षण संस्थान जन शिक्षण संस्थान के प्रांगण में दो दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एआई सशक्त प्रशिक्षक क्षमता विकास कार्यशाला (AI Empower Trainers Capacity Building Workshop) एवं डोमेन विशेषज्ञता पाठ्यक्रम (Domain Specialization Course) के अंतर्गत ब्यूटी कल्चर और हैंडमेड डाई मेकिंग के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षण एवं विकास अनुसंधान संस्थान (Training and Development Research Institute) से आए डॉ. मनीष प्रसाद एवं राज्य पुरस्कार विजेता माला सिन्हा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत जन शिक्षण संस्थान, बक्सर के प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित गुड़िया भेंट कर किया गया. जिसे सभी अतिथियों ने सराहा और इसकी प्रशंसा की.इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के लिए एआई, ब्यूटी कल्चर और हस्तनिर्मित डाई निर्माण से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए. जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को नई तकनीकों एवं उन्नत कौशल की जानकारी प्राप्त हुई. यह कार्यक्रम प्रशिक्षुओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ. जन शिक्षण संस्थान, बक्सर द्वारा समय-समय पर ऐसे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि युवा एवं प्रशिक्षु अपनी क्षमताओं का विकास कर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें तथा समाज में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा दिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है