बक्सर. जिले के डुमरांव निवासी और अग्रणीय शिक्षक के साथ-साथ बिहार से राजकीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत डॉ मनीष कुमार शशि को रविवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार विधान परिषद के सभागार में सम्मानित की. इस शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दी टीचर्स फ्यूचर मेकर्स मंच ने किया था. जिसमें 38 जिले से सदस्य शिक्षक उपस्थित रहे. इस सम्मान समारोह में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की डॉक्टर आभा रानी, उपनिदेशक संजय कुमार, संयुक्त सचिव रमेश चंद्रा, प्रोफेसर डॉ के सी सिन्हा, सीबीआइ से एस चौधरी, विधायक संदीप सौरभ, सीआइडी पटना के निदेशक बिपिन कुमार चौधरी, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य वाणी भूषण, नवोदय विद्यालय पटना के प्राचार्य इत्यादि उपस्थित रहे. इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि गुरु हमेशा से राष्ट्र निर्माण के कार्य करते रहते हैं. आज पुनः उन्हें अपने कर्तव्य और दायित्व के साथ राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हुए बिहार को अग्रणी शैक्षणिक राज्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना चाहिए. बिहार के शिक्षा का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. वर्तमान शिक्षक पर इस दायित्व को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. अपनी मजबूत कंधे पर इस जिम्मेदारी को शिक्षक लेते हुए राज्य को देश स्तर पर काफी अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे. जिला बक्सर से बिहार मैथमेटिकल सोसायटी से अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, विकास कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, सोनू वर्मा, विशाल जायसवाल, विपिन कुमार, रामा शंकर चौधरी इत्यादि ने बधाई दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

