नावानगर
. शिव कुमारी कुंवर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सोनवर्षा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रविवार को हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य पथसंचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के साथ-साथ राम-लक्ष्मण, सीता व हनुमान के आरती के साथ प्रारंभ हुई. प्रधानचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू नववर्ष हमारा ऐतिहासिक पर्व है, हम सभी को इसे बढ चढकर प्रतिवर्ष मनाना चाहिए. इन्होंने नववर्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के ही दिन ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की रचना हुई थी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी का राज्याभिषेक हुआ था,महर्षि दयानंद सरस्वती जी के द्वारा आर्यसमाज की स्थापना होने के साथ ही साथ सम्राट विक्रमादित्य द्वारा शकों को परास्त कर विक्रम संवत् का आरम्भ हुआ था.इस अवसर पर पथसंचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर एनएच 319 सोनवर्षा का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुंचा. इस दौरान सोनवर्षा बीडीसी अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोनवर्षा बाजार में विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए जलपान व शरबत की व्यवस्था की गई थी. जहां बीडीसी अजय कुमार गुप्ता द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र राय को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है