केसठ. प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में शनिवार को रबी मौसम आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. किसान गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवम वर्मा ने किया. वही संचालन कृषि समन्वयक हरिश्चंद्र पासवान ने की. कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग एवं कृषि से संबद्ध विभागों के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गयी. साथ ही रबी फसलों की उन्नत खेती, बीज चयन, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था, कीट एवं रोग नियंत्रण सहित वर्तमान समसामयिक तकनीकी जानकारियां कुशल विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों ने साझा की. बीएओ ने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने तथा नई तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी. गोष्ठी में किसानों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. इसके अलावा बीएओ ने किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन करने, उद्यानिक बागवानी के तहत ड्रैगन, अमरूध, केला लगाने, फॉर्मर रजिस्ट्री कराने, यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन करने को लेकर अपील की. मौके पर किसान सलाहकार अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार, रितेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार समेत अन्य किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

