डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर अंडरपास से थोड़ा पहले (फौजी होटल) के समीप रविवार को सड़क दुघर्टना में एक ही बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी युवकों का प्राथमिक इलाज प्रताप सागर अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर अंडरपास से 200 मीटर पश्चिम फौजी होटल के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों युवकों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इसकी सूचना मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी तथा डायल 112 की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बिना देर किये दोनों को प्रतापसागर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. शीघ्र ही प्राथमिक उपचार मिलने के कारण दोनों की जान बच गयी. नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों युवक बक्सर से एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरांव जा रहे थे, तभी होटल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रॉली से टकरा गयी. जख्मी युवकों में एक की पहचान डुमरांव थाना क्षेत्र निवासी अकबर हसन के पुत्र सैफ अली के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

