19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : दूल्हे की जेब से पौव्वा मिलने पर ऐसी भड़की दुल्हन, फिर जो हुआ वह देखें

बक्सर: जिले की एक युवती नेऐसा फैसला लिया की सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. पिता भी उसके फैसले की सराहना कर रहे हैं. इस युवती ने वह निर्णय लिया जो सभी को दंग कर दिया. एक दूल्हे को शराब पीना भारी पड़ गया. वह नशे में धुत होकर शादी करने मंडप में पहुंच गया. […]

बक्सर: जिले की एक युवती नेऐसा फैसला लिया की सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. पिता भी उसके फैसले की सराहना कर रहे हैं. इस युवती ने वह निर्णय लिया जो सभी को दंग कर दिया. एक दूल्हे को शराब पीना भारी पड़ गया. वह नशे में धुत होकर शादी करने मंडप में पहुंच गया. जब मंडप में शराब के नशे में धुत दूल्हे को दुल्हन ने देखा तो उसके होश उड़ गये वह इस कदर भड़की कि उसने शादी करने से ही मना कर दिया. दुल्हन के इस निर्णय से वर आैर कन्या पक्ष के लोग हैरत में पड़ गये. पूरी रात दुल्हन को मनाने का सिलसिला चलता रहा पर वह अपने फैसले पर कायम रही. फिर मामला पंचायत में पहुंचा आैर पंचों ने शादी का फैसला सुना दिया, लेकिन दुल्हन ने पंचों के फैसले को भी दरकिनार करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया.



गरीब का साथ पसंद लेकिन, शराबी का नहीं

इटाढ़ी गांव निवासी रामवतार राय ने अपनी पुत्री अंतू की शादी यूपी के गहमर थाना के सायर गांव के बसावन राय के पुत्र डब्लू कुमार के साथ तय किया था. शुक्रवार को गहमर से बरात इटाढ़ी पहुंची थी. बरातियों का स्वागत, नाश्ता कराने के बाद द्वार पूजा भी हो गयी. कुछ समय बाद जब दूल्हा बना डब्लू मंडप में सेहरा बांधकर आया तो सज धज कर अंतू भी आ गयी. डब्लू ने शराब पी रखी थी. शराब की बू अंतू को लग गयी. उसने अपनी मां से कहा कि वह शादी नहीं करेगी. इसके बाद डब्लू ने सफाई पेश की. लेकिन, जब दुल्हन नहीं मानी तो परिजनों द्वारा डब्लू की तलाशी ली गयी. डब्लू नशे में धुत तो था ही उसके पास से शराब का क्वार्टर (पौव्वा) भी बरामद हुआ. इस पर दुल्हन ने दूल्हे को फटकारते हुए साफ -साफ कह दिया कि उसे गरीब का साथ पसंद है लेकिन, शराबी का नहीं.



एक ही मंडप में थी दो शादियां

ग्रामीणों के अनुसार उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव से गुरुवार की रात इटाढ़ी गांव में बरात आयी थी. समय से बड़े धूमधाम से दरवाजे पर बरात लगायी गयी. साथ ही बराती विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाये. जब शादी के मंडप में शराब के नशे में धुत दूल्हा पहुंचा तो दुल्हन ने ऐसी स्थिति देख शादी से इंकार कर दिया. जिस कारण बिना दुल्हन लिए बारातियों को बैरंग लौटना पड़ा. इसी मंडप में रामावतार राय के पुत्र रामू कुमार की शादी भी दीवान के बड़का गांव निवासी रामनाथ राय की पुत्री कुमारी बिंदु के साथ होनी थी. जो धूमधाम से संपन्न हुई.


गांव वालों को बेटी के फैसले पर गर्व

शराब के नशे में धुत दूल्हे को देखकर दुल्हन बनी गांव की बेटी अंतू द्वारा शादी से इनकार करने के मामले पर गांव में चर्चा चल रही है. सभी अंतू के इस साहसिक फैसले की तारीफ कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अंतू ने शराबी के साथ शादी ना कर समाज में एक नजीर पेश किया है. ऐसा कर उसने अपनी जिंदगी बरबाद होने से बचा ली है. उसके पिता रामवतार राय ने बताया कि शादी में करीब 3 लाख रुपये खर्च हो गये हैं. लेकिन, ये नहीं पता था कि जिस लड़के के साथ अपनी बेटी को सात फेरों के बंधन में बांधने का फैसला लिया हूं वह शराबी है. बेटी के फैसले पर उन्हें गर्व है.

यह भी पढ़ें- बक्सर : दूल्हे और उसके पिता को नशे में देख दुल्हन का शादी से इनकार, तीन को बनाया बंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें