9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाउन में पांच घंटे ठप रहा परिचालन

परेशानी. पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन शु्क्रवार की सुबह हो गया था फेल डाउन लाइन बाधित होने के कारण बक्सर में रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार की सुबह फेल हो गया, जिससे पांच घंटे तक डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा. बक्सर से मालगाड़ी […]

परेशानी. पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन शु्क्रवार की सुबह हो गया था फेल

डाउन लाइन बाधित होने के कारण बक्सर में रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार की सुबह फेल हो गया, जिससे पांच घंटे तक डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा. बक्सर से मालगाड़ी का इंजन जोड़कर आगे की तरफ ट्रेन को रवाना किया गया. डाउन लाइन बाधित होने के कारण बक्सर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस रुकी रही. पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के बाद चालक द्वारा बनाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन इंजन की खराबी दूर नहीं हो सकी.
इसके बाद चालक ने इसकी सूचना टुड़ीगंज के स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने बक्सर से मालगाड़ी का इंजन मंगा ट्रेन को पटना की तरफ रवाना किया. घटना करीब 2:30 रात की बतायी जाती है. डाउन लाइन बाधित रहने के कारण घंटों राजधानी, संघमित्रा, लोकमान्य तिलक सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. यात्रियों को ट्रेन खड़ी होने की सही जानकारी दो घंटे बाद मिली.
पटना जानेवाले यात्री रहे परेशान
पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण डाउन की तरफ जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. बक्सर स्टेशन से जानेवाले यात्रियों को पांच घंटे स्टेशन पर बैठ कर बिताना पड़ा. श्रमजीवी एक्सप्रेस को बक्सर पांच बज कर आठ मिनट पर पहुंचना था,
लेकिन पांच घंटे तक डाउन लाइन बाधित रहने के कारण नौ बजे बक्सर स्टेशन पहुंची. जबकि पटना-कुरला, संघमित्रा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस तथा जनसाधारण एक्सप्रेस भी चार घंटे की विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंची.
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर : ट्रेन के मेन लाइन पर घंटों खड़े रहने के कारण पटना की ओर आनेवाली 2310 डाउन राजधानी, 2141 लोकमान्य तिलक, 2392 श्रमजीवी, 3202 कुरला-पटना, 3258 जनसाधारण आदि दर्जनों ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़़ी हो विलंब होती रही.
इसके पहले भी इन ट्रेनों का इंजन हुआ है फेल : 20 जनवरी 2017 -टुड़ीगंज में पूर्वा एक्सप्रेस का इंजन फेल
26 दिसंबर 2016 -कामख्या गांधी धाम एक्सप्रेस का बक्सर में इंजन फेल
23 नवंबर 2016-नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल
7 जून 2016- चौसा में बांद्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें