बक्सर : बक्सर में इंसाफ के लिए एक युवती ने अधिकारियों से गुहार लगा रही है. पीएम से लेकर जिले के एसपी तक को फैक्स कर न्याय की गुहार लगायी है. लड़की के पिता ने बताया कि गत दिनों बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसे लेकर एफआइआर दर्ज करायी गयी थी.मेडिकल जांच के लिए टीम का गठन किया गया था,
जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आरोपित को बचाने के लिए पुलिस ने कमजोर धाराओं का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही कई तरह के आरोप भी लगाये.