डुमरांव : जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद काॅलेज परिसर में पौधारोपण किया. इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने काॅलेज प्रांगण में स्थित 1857 के क्रांति के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.हालांकि निरीक्षण के दौरान काॅलेज में किसी तरह की कमी नहीं देखी. अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि कृषि काॅलेज डुमरांव के साथ ही पूरे शाहाबाद के किसानों के लिए वरदान है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. डुमरांव में कृषि कॉलेज की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गयी थी. उन्होंने कहा कि कृषि कॉलेज से छात्रों के साथ ही आसपास के किसानों को काफी फायदा मिल रहा है तथा अब इलाकाइ किसान वैज्ञानिक खेती पर जोर देने लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने लोहिया बिहार स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज के छात्रों से इसमें सहयोग करने करने की अपील की. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमाशंकर जायसवाल, जदयू नेता भरत मिश्र, अभ्यानंद पांडेय, मनू चौबे, राधेश्याम उपाध्याय, धीरज सिंह एवं कॉलेज के शिक्षक आदि उपस्थित रहे.